नई दिल्लीः एशियाई बाजारों में कमजोरी और दिसंबर में यू.एस. फेड रेट में बढ़ौतरी के संकेत दिए जाने से शेयर बाजार में आज कारोबार में सुस्ती देखी गई थी। हालांकि सैंसेक्स कल के रिकॉर्ड स्तर से 15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 33,615.84 पर खुला लेकिन निफ्टी की शुरुआत बुधवार के क्लोजिंग स्तर 10440 अंक पर हुई थी। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 46.63 अंक यानि 0.14 फीसदी घटकर 33,553.64 पर और निफ्टी 16.75 अंक यानि0.16 फीसदी घटकर 10,423.75 पर बंद हुआ।

आज के टॉप गेनर
INFIBEAM
DIVISLAB
HEXAWARE
HINDCOPPER
GHCL

आज के टॉप लुसर 
UNIONBANK
IDFCBANK
TECHM
HDIL
APOLLOTYRE

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version