एग्रिको मैदान में भागवत महायज्ञ में शामिल होने के बाद रांची लौटते समय मुख्यमंत्री रघुवर दास की नजर बाइक सवार छात्रों पर पड़ी। दोनों छात्र बिना हेलमेट के थे, फिर क्या था सीएम खुद रुके और साथ चल रहे अधिकारियों को चालान काटने को कहा। इतना ही नहीं उन्होंने उन्हें हिदायत भी दी। इस दौरान तीन लोग सीएम के निशाने पर रहे। रघुवर दास ने प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। सीएम के रुख को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी रेस हो गए। उन्होंने मौके पर ही सभी जुर्माना वसूलार।
अब तक 89 मौतें : सड़क हादसों में होने वाली मौतों को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित रहते हैं। वर्ष 2017 में अब तक 89 लोगों की मौतें हादसों में हो चुकी हैं। वहीं 2016 में 158 लोगों की मौत हुई।