नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नवोदय विद्यालय व रामकृष्ण मिशन के लिए 25 नवंबर तक तथा सैनिक स्कूल के लिए 30 नवंबर तथा तक फॉर्म भरे जाएंगे. जबकि नेतरहाट विद्यालय में आवेदन की तिथि खत्म हो गई है. वहीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए अभी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
पहली बार नवोदय विद्यालय के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं. जिसके लिए बिहार के सभी जिले में कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा शुरू की गई है.
सैनिक स्कूल
नामांकन – कक्षा 6 और 9
आयु – छठी के लिए 10 से 11 साल, 9वीं के लिए 13 से 14 साल
नामांकन फॉर्म – 30 नवंबर तक
लिखित परीक्षा – 7 जनवरी 2018
परीक्षा पैटर्न – 300 अंक की परीक्षा छठी में, 400 अंक की परीक्षा नौवीं में
रामकृष्ण मिशन
नामांकन- कक्षा 5
आयु – 10 से 11 साल
नामांकन फॉर्म मिलेगा – 14 से 25 नवंबर तक
लिखित परीक्षा – 3 दिसंबर 2017, 12.30 बजे
परीक्षा पैटर्न – 50 अंकों की हिंदी या बांग्ला, 50 अंकों की अंग्रेजी
समय – 45 मिनट
नवोदय विद्यालय
नामांकन -कक्षा 6 के लिए
आयु – 12 से 13 साल
नामांकन फॉर्म की तिथि – 25 नवंबर तक
लिखित परीक्षा – 10 फरवरी 2018
नेतरहाट स्कूल
नामांकन – वर्ग छठी के लिए
आयु – छठी के लिए 10 से 12 साल
नामांकन फॉर्म की तिथि 23 सितंबर को ही समाप्त हो चुका है
लिखित परीक्षा – प्रारंभिक परीक्षा 22 अक्टूबर, लिखित परीक्षा 3 दिसंबर
परीक्षा पैटर्न – 50 अंक का गणित, 50 अंक का सामान्य ज्ञान, 50 अंक की भाषा, 50 अंक का मेंटल टेस्ट