प्रदेश युवा जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा है कि बाढ़ और तूफान की नियमित आपदाओं के अलावा भूकंप की भी आशंका वाले बिहार में सरकारी उपायों के साथ-साथ नागरिकों, खासकर युवाओं, में जागरूकता जरूरी है. हर साल आने वाली बाढ़ और कई तूफानों के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आपदाओं से होने वाली क्षति को कम से कम करने तथा समय पर राहत और बचाव के तेज उपायों के लिए राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) का गठन कर रखा है.
यह मुख्यमंत्री जी के द्वारा किए गए उपायों का ही नतीजा है कि पिछले समय में कई भीषण बाढ़ और तूफान झेल चुके बिहार में पिछले दशकों के मुकाबले कम नुकसान हुए. ये नुकसान और भी कम हो जाएंगे जब हम सब बचाव और राहत के कार्यों के लिए निपुण और जागरूक रहेंगे. युवा जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार नागरिकों, खासकर स्कूल-काॅलेज के बच्चों और युवाओं को अलग-अलग तरह की आपदा में बचाव और राहत कार्यों की ट्रेनिंग देती रहती है. बिहार के युवाओं को खुद से आगे बढ़कर ऐसी ट्रेनिंग लेनी चाहिए ताकि संकट के समय में वे अपनी जान बचाने के साथ दूसरों के भी काम आ सकें. सर्वाधिक युवा आबादी वाले युवा बिहार में आज के युवाओं के कंधों पर ही बिहार का भविष्य रहेगा. हमारी आज की जागरूकता और निपुणता ही हमारे कल के बिहार का रूप गढ़ेगी. इसलिए सभी युवा आगे आएं और सबकी सुरक्षा के लिए जागरूक बनकर अपने परिवार, मोहल्ले और समाज को भी जागरूक बनाएं.