गया से करीब 30 किलोमीटर पूरब वजीरगंज के जमुआवां रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को रेलवे पुल पर एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। ट्रेन की चपेट में आने से 40 गैंगमैन (रेल लाइन पर काम करने वाले कर्मी) बाल- बाल बच गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जमुआवां पुल पर गैंगमैन काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां से बिना सूचना के हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन को गुज़ार दिया गया। अचानक ट्रेन आते देख कर्मियों ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं एक कर्मी ट्रैक के बीच सो गया।
इसके बाद कर्मियों ने जमकर हंगामा किया। गैंगमैन इन्चार्ज को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। घटनास्थल पर दानापुर मंडल के सहायक प्रबंधक के आने की सूचना है।