भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि दरअसल आजम खान यूपी के सुधार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बयान को उनकी बौखलाहट करार दिया है. राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आज़म खान के व्यक्तिगत काम नहीं हो पा रहे हैं इसलिए बौखला गए हैं और जो मन में आता है बोलते जाते है.इसके साथ ही उन्होंने आजम खान को दिन में सपने ना देखने कि सलाह दी, और कहा कि सपा अब सत्ता में नहीं आने वाली है.
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भगवा रंग हमारी संस्कृति का परिचायक है. यूपी की जनता ने भगवा रंग को पसन्द किया है. रंगों पर राजनीति वो करें, जिन्हें कुछ सफलता नहीं मिल रही है.राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा और कांग्रेस की दोस्ती अवसरवाद की दोस्ती है. दोनों के दल मिले लेकिन दिल नहीं मिले.
बता दें कि संभल में चुनावी सभा में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने मंच से योगी आदित्यनाथ को सबसे डरपोक नेता कहा था ज्सिके बाद सूबे के बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने यह जवाब आज़म खान को दिया है.