उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आज आर्मी इंटेलिजेंस को बड़ी कामयाबी मिली है. आर्मी इंटेलिजेंस ने आज एक संदिग्ध को धर दबोचा है. संदिग्ध का नाम विवेक कुमार राय बताया जा रहा है. संदिग्ध के पास से भारतीय आर्मी का यूनिफार्म,फर्जी आईडी कार्ड और कुछ गोपनीय दस्तावेज भी बरामद हुए है. पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने खुद को बिहार के चंपारण का बताया है.
संदिग्ध को कानपुर के कलेक्ट्ररगंज थानाक्षेत्र से पकड़ा गया. जानकारी कि मुताबिक़ संदिग्ध ने भारतीय आर्मी के कपड़े को पहन कर कही जाने कि फिराक में था और माना जा रहा है कि यह संदिग्ध किसी नापाक मनसूबे को अंजाम देने के फिराक से आया था.और पूछताछ से मालूम पड़ा कि यह पाकिस्तान खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है.
आर्मी इंटेलिजेंस का कहना है कि संदिग्ध पर पिछले एक सप्ताह से नज़र राखी जा रही थी. बताया जा रहा है कि संदिग्ध भारतीय सेना कि जानकारियां पकिस्तान को भेजा करता था.पर इस बात कि पुष्टि आर्मी इंटेलिजेंस ने अभी तक नहीं की है.