भारत ने आज तक न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी टी20 सीरीज नहीं जीती है। वनडे सीरीज में अजेय विराट कोहली इस आंकड़े को जरूर बदलना चाहेंगे। वैसे टीम के चयनकर्ता कह चुके हैं कि पहले मैच के लिए नेहरा का चयन जरूरी नहीं है लेकिन आखिर कौन नहीं चाहेगा कि नेहरा अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी मैच खेलें। अब तो स्टेडियम पर भी ‘फेयरवेल आशीष नेहरा’ का बोर्ड लग गया है।प्लेइंग इलेवन की बात करें तो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कीवी टीम बेहद खतरनाक हो जाती है। चाहे वह मार्टिन गप्टिल हों या कॉलिन मुनरो या फिर कॉलिन डी ग्रैंडहोम सभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बनाने में माहिर हैं। वहीं गेंद का जिम्मा ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर पर रहेगा। टीम इंडिया की बात करें तो शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाज धमाकेदार फॉर्म में हैं। हालांकि मध्य क्रम की परेशानी अब भी बरकरार है, मुमकिन है आज के मैच में श्रेयस अय्यर को अपना अतंर्राष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिले।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version