रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पाकिस्तान के बिना हिन्दुस्तान अधूरा है. अखंड भारत का निर्माण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सपना है. दास ने यहां भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं.

उन्होंने इस बारे में पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि भाजपा की परिकल्पना अखंड भारत बनाने की है, जिसमें विभाजन से पूर्व के देश के हिस्सों पाकिस्तान, बांग्लादेश को भी हिन्दुस्तान में जोड़ना शामिल है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘आने वाले समय में पाकिस्तान और खंड-खंड होगा और अंतत: उसका अस्तित्व ही मिट जायेगा.’दास ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश भर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘देश को एकजुट करने वाले अपने ही कद्दावर नेता सरदार पटेल को कांग्रेस ने भुला दिया. यदि सरदार पेटल की चली होती, तो आज देश जूनागढ़ एवं हैदराबाद की तर्ज पर कश्मीर रियासत की समस्या को भी खत्म कर चुका होता.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version