नई दिल्ली: उत्तरी भारत समेत देश के लगभग सभी क्षेत्रों में ठंड के कारण कापमान में गिरावट आई, लेकिन कोहरे के कारण लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार कोहरे कारण आज करीब सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 26 ट्रेन अपने समय से नहीं चल रही है।
बता दें कि बुधवार सुबह देश के अन्य राज्या के साथ-साथ राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में बी हल्के कोहरे दिखे, तो वहीं बदली भी छाई रही, ऐसे में यहां का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इस मैसम औसतन तापमान यही होत है। मौसम विभाग के अनुसार बदली और कोहरे का दौरा अभी जारी रहेगा, हालांकि इस बीच हप्ते भर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। आपको बता दें कि इस मौसम में अगर बारिश होती है तो ठंड का पार आसमान पर जा सकता है।
कोहरे कारण रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, दिल्ली-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी, रोहतक-नई दिल्ली इंटरसिटी और दिल्ली-फिरोजपुर एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं।
इस बीच एक अच्छी खबर यह कि कोहरे का असर आज विमान सेवाओं पर नहीं हुआ है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसा आज किसी भी विमान के उड़ान भरने में देरी नहीं हुई है, जबकि कोई उड़ान को रद्द भी नहीं किया गया है।