मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहागनगरी में चुनावी सभा में 21 मिनट के भाषण में विकास के गणित को समझाया और कहा कि आप हमारे प्रत्याशियों को जिताओ और केंद्र के साथ-साथ प्रदेश की सरकार आपकी हर समस्या का समाधान पूरे मनोयोग से करा देगी।
फिरोजाबाद के पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार को पहुंचे सीएम ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयकारों से कराई। उन्होंने कहा कि आपके शहर में पहली बार नगर निगम का चुनाव हो रहा है और मतदाताओं को भी मेयर चुनने के लिए पहली बार मतदान करना है तो इसके लिए आपको बधाई। आपका हर मत फिरोजाबाद की तकदीर को बदलने का काम करेगा। विकास की आपके यहां पर असीम संभावनाएं हैं और आपके विधायक मनीष असीजा द्वारा इसे लेकर समय समय पर मुझे अवगत भी कराया जाता है।
केंद्र और प्रदेश की सरकारें चाहती विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार है व यूपी में भाजपा की सरकार है। दोनों सरकारें विकास चाहती हैं। विकास के लिए जमकर धन भी दे रही हैं।
नगर निगम, नगर निकायों को अयोध्या की तरह जगमगाने का काम किया जाएगा। आप अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं तो भाजपा के प्रत्याशियों को जिताना होगा।
कांच उद्योग का लखनऊ में बन रहा शोरूम
योगी ने कहा कि आपके यहां कांच उद्योग होता है। दो हजार करोड़ रुपये का हर साल उत्पाद किया जाता है और इसका एक्सपोर्ट किया जाता है। इससे जो धनराशि सरकार को मिलती है उससे विकास कराए जाते हैं।
उद्योगों के लिए नीति बनाने में सरकार जुटी है। इसके तहत फिरोजाबाद के कांच उद्योग को लेकर भी एक जनपद एक प्रोडेक्ट के तहत लखनऊ में शोरूम बनाया जा रहा है। इसमें कांच के आइटम होंगे और इससे देश दुनिया के आगे आपका उद्योग प्रस्तुत होगा। वहीं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी फिरोजाबाद में एक शोरूम बनाया जाएगा जिससे यहां भी कांच उद्योग को लाभ मिले।
उद्योगों को लेकर सरकार एक मंच साझा करेगी।
प्रदेश में सरकार बनी थी तब अव्यवस्थाएं मिली थीं
सीएम ने कहा कि जब हमारी भाजपा की प्रदेश में सरकार बनी थी तब प्रदेश में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा था। कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं थी। यहां पर अराजकता का माहौल था। गुंडाराज फैला हुआ था।
किसान बदहाल था। नौजवान परेशान था। किसानों के लिए हमने पहले काम किया और प्रदेश में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया। ऋण माफी कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।
2022 तक हर गरीब के पास होगा अपना आवास
योगी ने कहा कि यूपी पहला राज्य है जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आठ महीने में 11 लाख गरीबों को आवास मुहैया कराए गए हैं।
पिछली सरकार पांच सालों में मात्र 29 हजार ही आवास बनवा सकी थी। विश्वास दिलाता हूं कि यूपी में वर्ष 2022 तक हर गरीब, हर तबके के लोगों को निशुल्क आवास उपलब्ध कराऊंगा।
खुले से शौच मुक्त, गरीबों के लिए योजना बनाई
योगी ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक खुले से शौच मुक्त को लेकर लगातार अभियान चल रहा है। 31 लाख लोगों को शौचालय बनवा कर दिए जा चुके हैं और जल्द प्रदेश खुले से शौच मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ठेला खोमचा, रेहड़ी, आजीविका चलाने वाले फेरी लगाकर पटरी पर बैठने वालों को भी सरकार काम कर रही है।
पिछली सरकार में इन्होंने जो शोषण झेला उसे खत्म कराया जा रहा है। इनके लिए फेरी नीति तैयार की जा रही है। वहीं पर पुनर्वास होगा और अतिक्रमण को हटवाने के लिए लगातार अभियान चल रहे हैं ताकि सड़कें चौड़ी हो जाएं और आवागमन सुगम हो जाए।
शहर को 2018 तक मिलेगा जेड़ाझाल से पानी
सीएम ने कहा कि फिरोजाबाद में पेयजल की समस्या है। गंगाजल प्रोजेक्ट यानी जेड़ाझाल पर काम तेजी से चल रहा है।
इसको 2018 के मध्य में पूरा कराकर लोगों को शहर में मीठा पेयजल मुहैया कराया जाएगा। यह वादा करता हूं।
उद्योगों से जुड़े श्रमिकों पर भी डोरे डाल गए सीएम
मुख्यमंत्री ने कांच उद्योग से जुड़े लाखों श्रमिकों को अपने भाषण में अछूता नहीं रखा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के संरक्षण व जीवन की सुरक्षा को लेकर काम किया जाएगा। कांच, चूड़ी आदि उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए जीवन बीमा की उत्तम पालिसी दी जाएगी।
अच्छे लोगों को चुनें, सुविधाओं का लाभ लें
सीएम ने कहा कि नगर निगम बन गया और मेयर बनने जा रहा है तो ऐसे प्रत्याशी को चुनना होगा जो अच्छे हों।
आपको सुविधाओं का लाभ दे सकें। नूतन राठौर आपकी प्रत्याशी है और उसने एमबीए किया है। आपके लिए वह मैनेजमेंट को समझती है और योग्य प्रत्याशी को चुनकर ही आपका भला हो सकता है।
सुहागनगरी की प्रमुख समस्याएं गिनाईं
योगी ने कहा कि आपके यहां क्या समस्याएं हैं, मुझसे नहीं छिपीं। सीवर लाइन, एसटीपी की समस्या मुख्य है।
आपके नालों का पानी यमुना में गिरता है। इसका समाधान कराया जाएगा ताकि यमुना गंदी नहीं हो। सोलिड बेस्ट मैनेजमेंट पर काम हो रहा है। धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।
टीपी नगर की स्थापना का काम चल रहा है इसके लिए जमीन मुहैया कराई जा रही है।
चुनाव बाद भू-माफियाओं पर चलेगा डंडा
योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में जमकर जमीनों पर कब्जे हुए हैं। हमारी सरकार बनी तो बूचड़खानों को तत्काल बंद कराया। अब हमारा लक्ष्य अवैध कब्जों को लेकर है। सरकार ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया तो पूरे प्रदेश में 1.53 लाख मामले दर्ज हो गए।
इनमें सरकारी जमीनें, गरीबों की जमीनों, धर्मस्थलों की जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। चुनाव के बाद एक साथ अभियान चलेगा और ये जमीनें मुक्त कराई जाएंगी। इन जमीनों को मुक्त कराने में जो भी खर्चा आएगा उसकी वसूली भी उसी भू माफिया से की जाएगी।
शहरों के विकास को किया जा रहा काम
सीएम ने कहा कि शहरों के विकास को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकारें काम कर रही हैं। 13 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा चुका है।
60 शहरों को अमृत योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब सरकार अन्य शहरों को इन योजनाओं का लाभ देकर विकास का पहिया तेजी से घुमाने का काम करेगी।