हुवावे के हॉनर ब्रांड ने अपने ‘हॉनर8 लाइट’ फोन की कीमत में कटौती का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती है। अब इस फोन को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी साल मई में लॉन्च होने वाले इस फोन की कीमत उस समय 17,999 रुपये है। इस फोन में 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है।
Honor 8 Lite के स्पेसिफिकेशन
हॉनर 8 लाइट में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इस फोन में किरीन 655 ऑक्टाकोर सीपीयू, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी (128 जीबी का सपोर्ट), ईएमयूआई 3.0 ओएस जो एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित और 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।