देश में आत्महत्या के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है. इस सिलसिले में रांची और झारखंड के आंकड़े भी पीछे नहीं. लिहाजा रांची पुलिस ने इस दिशा में एक खास पहल की. पुलिस ने झारखंड फिल्म थियेटर एकेडमी के साथ मिलकर नेवर क्विट सेमिनार का आयोजन किया. जहां छात्राओं को सकारात्मकता और विश्वास के साथ जिन्दगी जीने की सलाह दी गई. इस दौरान छात्राओं ने कई सवाल किये और खुद को मोटिवेट किया.

इनदिनों खासकर युवाओं में आत्महत्या की प्रवृति ज्यादा बढ़ी है. यहां तक की इच्छा के अनुसार मुकाम हासिल नहीं होने  पर भी वे आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दे देते हैं

स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को पढ़ाई में बेहतर  कर पाने और छेड़खानी को लेकर चिंता रहती हैं. ऐसे में कम उम्र से ही सबसे ज्यादा जरूरत होती है उन्हें समझने और समझाने की. ये सब माता-पिता और शिक्षकों का कर्तव्य होता है. इसके अभाव में हर साल भारत में बड़ी संख्या में खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version