रांची में तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठी पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो की मां खांदो देवी ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद अपना अनशन तोड़ दिया है. राज्यपाल से मुलाकात में खांदो देवी ने अपने पुत्र सुनील महतो और झारखंड आंदोलन के सिपाही रहे निर्मल महतो की हत्या की एनआईए जांच की मांग की है.

राज्यपाल से मिले पारदर्शी जांच कराने के आश्वासन के बाद अनशन तोड़नेवाली सुनील महतो की मां खांदो देवी ने कहा कि उनके बेटे की हत्या के दस साल हो गए मगर हत्यारा नहीं ढूंढ़ा जा सका. मेरे अनशन पर बैठने के बाद राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि उन्होंने मेरी मांग को गंभीरता से लिया है.

बता दें कि पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा मर्डर केस की एनआईए जांच शुरू होते ही झारखंड में राजनीतिक हत्या के मामले फिर गरमाने लगे हैं. राजनीतिक दल व पीड़ित परिजन ऐसी घटनाओं में एनआईए जांच की मांग कर रहे हैं. सुनील महतो के परिजन तीन दिनों तक अनशन पर रहे. राज्यपाल ने बुलाया तो कह दिया कि आप मामले की जांच करा दें. राज्यपाल ने भरोसा दिया है कि इसकी पारदर्शी जांच होगी.

इधर निर्मल महतो और सुनील महतो दोनों की हत्या की जांच के लिए भले ही उनकी पार्टी जेएमएम सामने नहीं आई हो, पर कभी आजसू के साथ होने के कारण उनके पुराने संबंधों ने पार्टी को परिजनों के साथ बैठने को मजबूर कर दिया. पार्टी के बैनर तले तीन दिनों के अनशन में ही राज्यपाल का बुलावा आया और राजभवन ने आश्वस्त किया कि जांच की सिफारिश की जाएगी. आजसू ने इन दो नेताओं के साथ-साथ कामरेड महेन्द्र सिंह की हत्या की भी जांच की मांग की है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version