झारखंड के लोहरदगा जिला मुख्यालय मैदान में विकास उत्सव और गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन मंत्री लुईस मरांडी ने किया.

इस मौके पर झारखंड की समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने करीब 40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया. वहीं इस दौरान मंत्री ने करीब 9 करोड़ की योजनाओं की परिसंपत्ति का भी वितरण किया.

वहीं झारखंड के 17वें स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंत्री लुईस मरांडी ने उज्जवला योजना के तहत गैस, नियुक्ति पत्र, ऋण वितरण और सखी मंडल के बीच चेक वितरण किया. इस मौके पर मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर दिशा में काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य के वासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस मौके पर कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है. लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार के माध्यम से झारखंड का 17वां स्थापना दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवारा को लोहरदगा जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड के अलग राज्य बनने में जितने महान आत्माओं ने आहुति दी है वो उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहती हैं. वहीं उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देना और राज्य में गरीबी कम करना सरकार की प्राथमिकता बताते हुए सरकार की मुख्य उद्देश्य बताया है.

लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार कभी भी सिर्फ एक विशेष योजना पर काम नहीं करती है बल्कि सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. इसी के साथ उन्होंने आने वाले समय में विकास के क्षेत्र में एक बदलते हुए लोहरदगा को देखने की बात कही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version