नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दलों ने अपनी जान डाल दी है। इसी के तहत कांग्रेस के होने वाले अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। आज राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन किया। तो वहीं दूसरी तरफ इसपर एक बार फिर सियासत गरमा गई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बयान जारी करते हुए कहा कि आज वह वोट पाने के लिए सिनेमा में जैसे नौटंकी कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के लिए देश के सारे मंदिरों के दरवाजे खुले हुए हैं। आज पूरा देश देख रहा है कि जब धर्मांतरण, हिंदुओं पर अत्याचार और लव जिहाद की बात आती है, तो उनकी जुबान बंद हो जाती है। वहीं राहुल गांधी द्वारा गुजरात सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलेंगे? राहुल गांधी रानी के कोख से पैदा हुए हैं, उन्हें कुछ पता भी नहीं है, नेहरू खानदान ने 60 साल तक राज किया। उन्होंनें कहा कि जीप से लेकर 2जी घोटाला किए और देश को बेचने का काम किया है।
इतना ही नहीं राम मंदिर का जिक्र करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी में हिम्मत है तो बालें कि अयोध्या में राम मंदिर का दरवाजा उनके पिताजी ने खोला था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनवाने में मैं BJP सरकार के साथ हूं। वहीं गिरिराज सिंह ने आतंकी हाफिज सईद को लेकर कहा कि मुझे दुख होता है जब भारत के युवराज सिनेमा का डायलॉग बोलते-बोलते हाफिज सईद का तारीफ करने लगते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि सईद के छूटने पर राहुल गांधी खुश क्यों हैं?