झारखंड के पलामू में विकास मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने किया. मेला में जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए. इन स्टॉलों के माध्यम से लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना समेत कई अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों के बीच बांटे.
इस मौके पर मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान रघुवर सरकार लगातार हर क्षेत्र में विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मोमेंटम झारखंड का आयोजन कर झारखंड की छवि को बदलने का काम किया है. देश विदेश में झारखंड की छवि अच्छी हुई है. साथ ही मंत्री ने कई स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और लोगों को उत्साहित किया.
वहीं इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में डीसी अमित कुमार ने कहा कि जो भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हैं वे सभी पारदर्शिता के साथ लाभुकों तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के माध्यम से ही विकास के कार्यक्रम आगे बढ़ाए जाते रहेंगे. जिला प्रशासन ने इस मेले का आयोजन डाल्टेनगंज स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति टाउन हॉल में किया. विकास मेले में मंत्री के अलावा स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया समेत कई भाजपा के नेता मौजूद रहे.