झारखंड के जमशेदपुर जिले में मुलभूत सुविधाओं की मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) महानगर कमेटी ने गुरुवार को सिदगोड़ा स्थित टाटा ब्लू स्कोप कंपनी का घेराव किया.
साथ ही पार्टी के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में कंपनी की गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन भी किया. इस दौरान जेएमएम नगर कमेटी ने पहले जुलूस निकाल कर कंपनी की गेट पर पहुंचे, उसके बाद गेट का घेराव कर नारेबाजी लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस बारे में जेएमएम के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कंपनी बाहरी लोगों को प्राथमिक्ता दे रही है. रामदास सोरेन ने कहा कि कंपनी स्थानीय लोगों को प्राथमिक्ता नहीं दे रही है.
लिहाजा, इस संबंध में उन्होंने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर कंपनी उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा. स्थानीय लोगों की शत प्रतिशत हो बहाली
उन्होंने कहा कि टाटा ब्लू स्कोप स्टील कंपनी में विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. उनकी मांग है कि कंपनी में बाहरी लोगों को तवज्जों न देते हुए स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत बहाली की जाए.