हाल ही में हिंदुस्तान की बेटी ने मिस वर्ल्ड 2017 का ख़िताब जीतकर पुरे संसार में राष्ट्र का नाम रौशन कर दिया है। लेकिन मिस वर्ल्ड जीतने वाली ‘मानुषी छिल्लर’ का कांग्रेस पार्टी सांसद ‘शशि थरूर’ ने मजाक उड़ाया था जो उन्हें महंगा पड़ गया है। थरूर अपने एक ट्वीट कर चलते विवादों के घेरे में आ गए है। उन्होंने मानुषी छिल्‍लर के ‘छिल्‍लर’ सरनेम का मजाक उड़ाते हुए उसे नोटेबंदी से जोड़ दिया था। दरअसल थरूर ने मानुषी के सरनेम ‘छिल्‍लर’ की अंग्रेजी स्पेलिंग में CH को ‘छ’ की स्थान ‘च’ समझ लिया था। उन्होंने ट्विटर हैंडल से लिखा है था कि, “हमारी मुद्रा (चिल्लर) के विमुद्रीकरण (नोटबंदी) से कितनी गलती हुई! बीजेपी को समझना चाहिए कि हिंदुस्तान की नकदी संसार में श्रेष्ठ है।देखिए, हमारे चिल्लर तक को विश्व सुंदरी का खिताब मिल गया। ”

उनके ट्वीट करने के बाद ही तुरंत यूज़र्स ने उन्हें बताया कि मानुषी का सरनेम चिल्लर नहीं छिल्लर है।दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है। कुछ लोगो ने थरूर को जमकर खरीखोटी सुनना चालू कर दी।अब बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर थरूर को करारा जवाब दिया। उन्होंने बोला कि, “आपका स्‍तर इतना क्‍यों गिर गया है। ”

बाद में थरूर ने ट्वीट कर माफ़ी मांगी व लिखा कि, “अनुमान लगाइए कि श्लेषालंकार हास्यविनोद का सबसे सरल रूप है व द्विभाषी श्लेष उससे भी ज्यादा आसान होता है। आज एक मजाकिया ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे क्षमायाचना। बेशक इसमें प्रतिभावान युवती को अपमानित करने की मंशा नहीं थी। मैंने उसकी तारीफ अलग से की है। “

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version