नई दिल्ली: चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश में आज गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही पीएम ने यहां बीजेपी के विकास कार्यों का भी बखान किया। राज्य के कांगड़ा जिले में सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पांचों राक्षसों से मुक्ति दिलाएंगे।
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि यहां की सरकार ने पांच राक्षस हैं खनन माफिया, वन माफिया, ड्रग्स माफिया, टेंडर माफिया और ट्रांसफर माफिया को जन्म दिया है, जिससे जनता को आजादी दिलाना है। पीएम ने कहा कि पुराणों में नहीं पढ़ा कि देवताओं के सामने राक्षसों को पैदा करने का काम शासन में बैठे लोगों ने किया।
राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि ये पांच राक्षस इतने ताकतवर हो गए हैं कि शिमला में बैठी सराकर को उनके इशारों पर नाचने को मजबूर है। ये पांच राक्षस हिमाचल की सरकार को संरक्षण और आशीर्वाद देने का काम कर रहे हैं। जनता से अपील करते हुए मोदी ने कहा कि आप खुद ही तय करें कि क्या आप अपना भाग्य इन पांच राक्षसों को सौंपना चाहते हैं या फिर देवभूमि को एक बार फिर से देवभूमि बनाना चाहते हैं।तो वहीं पीएम मोदी कांग्रेस द्वार जारी किए गए घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए कांग्रेस को सड़ी हुई सोच का नमूना करार दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र आया, जिसमें भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति लाने की बात की गई है, जबकि मुख्यमंत्री खुद जमानत पर बाहर हैं। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि हिमाचल को बलने का तारिक नौ नंवबर को है, वोट के लिए वटन दबाने से पहले वजीर रामसी जी पठानिया के बलिदान को याद करना, किसी से गलती नहीं होगी।