देवघर में गुरुवार को भाजपा ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत भाजपा जिला समिति सरकारी स्कूलों में पढाई कर रही छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है. छात्राओं को पढ़ाई के साथ उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के हुनर की भी जानकारी दी जा रही है.
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही बच्चियों को दी जा रही है. इन स्कूलों में छात्राओं की पढ़ाई के लिए उपलब्ध संसाधनों के अलावा शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी पड़ताल समिति द्वारा की जा रही है. इस अभियान में पार्टी की जिला समिति के साथ राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भी जुड़े हुए हैं. इस अभियान से इन स्कूलों में पढ़ाई कर रही छात्राएं भी काफी उम्मीद लगाए हुई हैं.
देवघर भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने कहा कि हमलोग ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के माध्यम से ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि स्कूल में किस तरह की पढ़ाई हो रही है, स्कूल में शौचालय है या नहीं, स्कूल में बच्चों को भोजन सही तरीके से दिया जा रहा है या नहीं, स्कूल में पर्याप्त शिक्षक हैं या नहीं वगैरह.
उन्होंने कहा कि पूरे देवघर जिला के स्कूलों में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत आज यहां से हो गई है. हमलोग बच्चों को जागरूक करने का काम करेंगे.