झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को लातेहार से पूरे राज्य के लिए गिफ्ट मिल्क योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार द्वारा प्रतिदिन 200 एमएम दूध का पैकेट दी जाएगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में कुपोषण को दूर भगाने के क्षेत्र में यह पहला कदम है. राज्य के सभी गरीब बच्चों के बीच इस यजना को सरकार पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में कुषोषण एक बड़ी समस्या है और यह राज्य के विकास  में बाधक बन रही है. इसलिए कुपोषण को खत्म कर मस्त झारखंड का निर्माण करना है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर बच्चे के लिए एक गिलास दूध सुनिश्चित करना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है और आज से ‘गिफ्ट मिल्क’ योजना के जरिए सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त में दूध उपलब्ध कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री रघुवर ने राज्य के युवाओं से अपील की कि समाज में अपने माता, बहनों आदि को कुपोषण से मुक्ति के लिए जागरूक करें. उन्होंने महिला एवं युवाओं को खुद का व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बनने की अपील करते हुए कहा कि वे डेयरी फॉर्म से जुड़ें और ग्राम स्तर पर ही डेयरी खोलें और स्वावलंबी बने.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version