उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए सीएम योगी आज बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने जीआईसी ग्राउंड रैली को सम्बोधित किया.
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया. हमने अब तक 600 करोड़ रुपए का भुगतान किसानो को किया है. और साथ ही हमारी सरकार ने यूपी के 86 लाख किसानों का कर्जा भी माफ किया है.
वहीं कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश में पहले से सुधार हुआ है. और अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं.
सीएम ने कहा कि प्रदेश के 22 जिलों में जल्द ही गौशाला बनाई जाएगी. हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने को लगातार काम कर रही है. योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि प्रदेश में बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चलाया जाएगा.,
हमारी सरकार ने बस्ती की बंद पड़ी मुंडेरवा चीनी मिल को शुरू कराने के लिए 300 करोड़ रुपये दिए. पिछली सरकारों ने यहां की चीनी मिलों को औने-पौने दामों पर बेच कर निकल गयी और यहां के किसानों को तबाह करने की पूरी साजिश रची थी. हमारी सरकार ने तय किया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी क्षेत्र में बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू किया जाएगा, साथ ही नई मिलों की स्थापना होगी.