बिहार के सुपौल में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक बुरी तरह तहस नहस हो गई. हालांकि किसी तरह बाइक पर सवार युवकों की जान बच गई.
जानकारी के मुताबिक जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाढ़ गांव के पास एक पिकअप वैन के चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
इस हादसे में पिकअप वैन बाइक को घसीटते 200 मीटर तक ले गया, जहां ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर पिकअप वैन रूकी और चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा.
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में घायल दोनों बाइक सवारों को सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के द्वारा पिकअप के चालक को पकड़ कर लाया गया और उसकी धुनाई भी की गई.