गोपालगंज। गोपालगंज जिला प्रशासन ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक को उनके पद से हटा दिया है। जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने प्रशांत अभिषेक के स्थान पर वरीय उप समाहर्ता संदीप कुमार को जिला स्थापना शाखा, जिला विधि शाखा तथा जिला गोपनीय शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
इसके साथ ही जिला राजस्व शाखा, जिला सामान्य शाखा और जिला अभिलेखागार शाखा का प्रभार वरीय उप समाहर्ता दिलीप कुमार को दिया गया है। डीएम ने उप समाहर्ता अजय कुमार को भी अभिलेखागार शाखा के प्रभार से मुक्त कर दिया है।
डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। ऐसे समय में लापरवाही या कार्य में ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रशांत अभिषेक के कार्यों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। विशेषकर गोपनीय शाखा में संचिकाओं के निपटान में अत्यधिक विलंब और नियमों की अनदेखी की रिपोर्ट सामने आई थी।विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डीएम ने यह संकेत दिया है कि लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।