हजारीबाग में खास महल की जमीन को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर दिख रहा है. यही वजह है कि जिन लीज धारियों का किसी कारण से अबतक लीज रिनुवल नही हो सका था, उनके लिए इस सिलसिले में अलग-अलग तिथियां निर्धारित कर दी गई है. इन तिथियों पर वे खासमहल पदाधिकारी कार्यालय या डीसी कार्यालय पहुंचकर लीज का नवीनीकरण कर सकते हैं. प्रशासन ने लोगों की सुविधा को ध्यान रखते हुए नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान बना दिया है.
जिला प्रशासन ने रिज्युम लैंड को चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया है. लगभग 130 एकड़ जमीन इस सिलसिले में चिन्हित किया गया है. इसमें से आधी जमीन पर आंशिक और पूर्ण रुप से अतिक्रमण है. जिसको खाली कराने के लिए प्रशासन ने सार्वजनिक और व्यक्तिगत तौर पर 14 दिनों का नोटिस जारी किया है.
वर्षो से इन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा बना हुआ है. जिनको खाली कराने की कोशिश समय-समय पर होती रहती है. लेकिन इस बार प्रशासन ज्यादा गंभीर दिख रहा है. प्रशासन की माने तो इन जमीनों को अतिक्रमणमुक्त कर इनपर जन उपयोगी भवन बनाये जाएंगे.