रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले रेलवे  पदाधिकरियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. सांसद पीएन सिंह की अगुआई में विधायक राज सिन्हा ,मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल ने लोहानी से मुलाकात की और डीसी रेल परिचालन बंद होने से हो रही परेशानियों से अवगत कराया. साथ ही धनबाद से नई ट्रेनें चलाने और यात्री सुविधा बढ़ाने की भी मांग की.

जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद  लोहानी ने साहसिक कार्य करके ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने वाले सात रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ईस्टर्न और वेस्टर्न एफडीसी कॉरिडोर 2020 तक स्थापित हो जाएगा. डीसी लाइन की वजह से प्रभावित कतरास फिलहाल बाहर रहेगा और इसके भविष्य पर आगामी 8 दिसम्बर की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. बैठक में कोल इंडिया , जेआरडीए, BCCL, डीजीएमएस और राइट्स समेत धनबाद के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

लोहानी ने कहा कि रेल दुर्घटनाओं में 40 फीसदी तक की गिरावट आई है. सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. खराब ट्रेक पर नई लाइन बिछाने का काम जारी है. अब नए डिजाइन के कोच बनेंगे और पुराने कोचों को जल्द रिप्लेस किया जाएगा.रेलवे चेयरमैन के मुताबिक ट्रेनों की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक ले जाने की प्राथमिकता है. हालांकि कोहरे की वजह से गति में जो शिथिलता आती है, उससे बचने का कोई ठोस उपाय नहीं है. ई केटरिंग पर भी रेलवे का जोर है। रेलवे में नई बहाली जारी है।इस मौके पर अश्विनी लोहानी ने कार्मिक दिशा एप को लांच किया, जो कर्मचारियों के हित के लिये है. धनबाद रेल मंडल ने भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम इसे लांच किया. इसमें कर्मचारियों की ऑनलाइन सर्विस रिकार्ड की जानकारी मिलेगा.  उन्होंने प्रश्नपत्र बैंक का भी लोकार्पण किया ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version