कोलंबो : भारत-श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचो के सीरीज के बाद वनडे और टी20 सीरीज भी खेला जाएगा, जिसके लिए पिछले दिनों BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान किया है, इस टीम में मौजूदा कप्तान विराट को बाहर रखा गया है, विराट की गौरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
तो वहीं खबर है कि भारत के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज में ऑलराउंडर थिसारा परेरा के हाथों में श्रीलंका टीम की कमान होगी। बता दें कि भारत-श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 10 दिसंबर से खेली जाएगी। इसके बाद तीन टी20 मैचों का सीरीज 20 दिसंबर से होगी।
उपुल थरंगा की कप्तानी में में श्रीलंकाई टीम इस साल तीन सीरीज गंवा चुकी है, जिसके बाद अब टीम की कमान थिसारा परेरा को दी गई है। थिसारा साल 2017 में श्रीलंका के सातवें कप्तान होंगे। उनसे पहले एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, रंगना हैराथ, दिनेश चांदीमल, चमारा कापूगेडरा और उपुल थरंगा ने टीम के लिए कप्तानी की है।