झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) अपनी तैयारियों में जुट गया है. मंगलवार को जामताड़ा के नाला सुभाष बोस मैदान में जेएमएम ने बूथ कार्यकर्ताओं को बुला कर सम्मेलन किया. इस सम्मेलन में जेएमएम के हजारों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए.
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया. बुथ सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा की रघवुर दास सरकार नहीं बल्कि सर्कस है. उन्होंने कहा की सरकार ने आम जनता का करोड़ों रुपया सर्कस के खेल में उड़ा दिया है.
राज्य में भूख से हुई मौतों पर सवाल करते हुए हेमंत सोरेन कहा कि रघुवर दास सरकार लोगों के लिए अभिशाप बन गई है. इतना ही नहीं दुमका में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म पर हेमंत सोरेन कहा कि सरकार की विफलता के कारण लोगों का लॉ एंड ऑर्डर से भरोसा उठ गया है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि ने सरकार के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार का कोई भी विभाग अच्छे से कार्य नहीं कर पा रहा है. यहां तक कि मुख्यमंत्री के पास जो विभाग है उनमें भी काफी हद तक लापरवाही देखने को मिल रही है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आगामी विधानसभा को लेकर उनकी तैयारी चल रही है और जेएमएम भाजपा को ऐतिहासिक शिकस्त देगी. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में उन्हें तैयारी का मौका नहीं मिला था फिर भी पार्टी ने भाजपा को काफी चुनौतियां दी थी.