मुम्बई: महारष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एकबार फिर से बीजेपी को आड़े हाथ लिया है। शिवसेना ने अपने सम्पादीय में लिखा है कि धन-बल और EVM में गडबडी के माध्यम से बीजेपी आगामी चुनाव में 700-800 सीटें भी जीत सकती है।

बतादें कि शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन में रहने के बाद भी टकरार जारी है। वहीँ अब शिवसेना ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। शिवसेना ने अपने सम्पादीय में देश के कई हिस्सों में EVM द्वारा एक ही पार्टी की पर्ची निकलने की घटनाओं पर कहा कि बीजेपी आगामी चुनाव में 800 सीटें भी जीत जाए तो आश्चर्य की बात नहीं है।

पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है कि 2019 के चुनाव में मोदी लहर दोहरायी नहीं जाएगी। लेकिन पार्टी ने चिंता जताई है कि धन और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के जरिये कुछ भी किया जा सकता है। शिवसेना ने मध्य प्रदेश का उदहारण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस की बटन दबाने पर भी बीजेपी के नाम की पर्ची निकल रही थी।

इसलिए कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि 2019 के चुनाव में बीजेपी को 700 से 800 सीटें मिल जाएं। अभी लोकसभा में 543 सीटें हैं। ज्ञात हो कि बीजेपी नें 2019 चुनाव में 350 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, ऐसे में सीटों के लक्ष्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2019 में अब पहले वाले हालत नहीं रहंगे। जनता बीजेपी से कई बातों को ले लेकर त्रस्त है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version