चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने Mi 6 का नया 4GB रैम वेरिएंट लांच किया है. चीन में लांच किये गये इस हैंडसेट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 22,500 रुपये) रखी गयी है. कंपनी इसे शनिवार 11 नवंबर को सिंगल डे सेल में पेश करेगी.
बताते चलें कि Xiaomi Mi 6 को इस साल अप्रैल में 6GB रैम अौर 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था जिसकी कीमत CNY 2,499 (लगभग 23,500 रुपये) रखी गयी थी.
वहीं, इसके 128GB स्टोरेज और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 27,000 रुपये) रखी गयी थी. दोनों स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद हैं.
Xiaomi Mi 6 4GB वेरिएंट लांच के मौके पर कंपनी के फाउंडर और सीईओ ली जुन ने दावा किया कि Snapdragon 835 प्रोसेसर के साथ इसका ग्राफिक्स परफॉर्मेंस iPhone 7 से भी बेहतर है. बेंचमार्क AnTuTu रिजल्ट पर यह स्मार्टफोन स्पीड के मामले में Galaxy S8 से आगे है.
Xiaomi Mi 6 में 5.15 इंच की फुल HD (1080p) डिस्प्ले मौजूद है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 64 बिट ओक्टा कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 540 GPU, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
यह स्मार्टफोन MIUI 8 के साथ एंड्राॅयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस डिवाइस के अगले हिस्से में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
Xiaomi Mi 6 में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में लगा 3D ग्लास इसे प्रीमियम लुक देता है, जो इसे शानदार बनाता है. इसकी बैटरी 3,350 mAh की है.