वाशिंगटन: ‘टाइम’ पत्रिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया है, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह इस साल ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुने जाते, लेकिन उन्होंने टाइम को साक्षात्कार देने से मना कर इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

ट्रंप ने ट्वीट करके कहा था, टाइम पत्रिका ने मुझे बताया था कि मैं पिछली बार की तरह इस बार भी पर्सन ऑफ द ईयर चुना जा सकता हूं। लेकिन इसके लिए मुझे उन्हें साक्षात्कार और विस्तृत फोटोशूट देना होगा, जिसे मैंने सही नहीं समझा और ऑफर ठुकरा दिया। ट्रंप के ट्वीट के कुछ घंटों बाद पत्रिका ने प्रतिक्रियास्वरूप ट्वीट कर कहा, राष्ट्रपति ने पत्रिका के पर्सन ऑफ ईयर के चुनाव करने के तरीकों के बारे में गलत समझा है।

टाइम पत्रिका ने दिसंबर 2016 में ट्रंप को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया था। लेकिन इस बार उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था। पत्रिका ने कहा कि उसने ट्रंप से न साक्षात्कार के लिए कहा है और न ही फोटोशूट के लिए। पत्रिका फोटोशूट और साक्षात्कार के आधार पर किसी को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ नहीं चुनती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version