नागपुर : मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक व कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दो विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिये हैं और श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 100 रन की बढ़त बना ली है. मैच समाप्ति के समय विराट कोहली 54 रन और पुजारा 121 रन बनाकर स्टंप पर डटे हुए थे.
सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आठ महीने बाद वापसी की और शतक जमाकर तलका जमा दिया. ओपनिंग करते हुए सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं. भारत की ओर से ओपनिंग करते हुए सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में गावस्कर पहले नंबर पर हैं. गावस्कर ने 33 शतक जमाया है. मुरली विजय 128 रन बनाकर हेराथ के शिकार हुए. अपनी पारी के दौरान मुरली विजय ने 221 गेंद खर्च किये, जिसमें 11 चौके और एक छक्का जमाया. पुजारा ने 249 गेंद में 11 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया.
दूसरे विकेट के लिए पुजारा और विजय के बीच 209 रन की साझेदारी बनी. पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है जिससे श्रीलंकाई गेंदबाज औसत नजर आ रहे हैं. पुजारा और विजय ने दसवीं बार शतकीय साझेदारी की. कल भारत ने मुरली लोकेश राहुल का विकेट जल्दी ही खो दिया था.
भारत ने चौथे ओवर में लोकेश राहुल (07) का विकेट गंवाया जिन्हें लाहिरु गमागे (चार रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया. गमागे की आफ साइड से बाहर जाती गेंद पर कडा प्रहार करने की कोशिश में राहुल इसे विकेटों पर खेल गये. विजय ने इस बीच काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और अपना पहला रन 16वीं गेंद पर बनाया जब उन्होंने पांचवें ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद को एक रन के लिए खेला.