श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेरथ भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हेरथ ने पीठ में दर्द होने की शिकायत की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया था। टीम में हेरथ की जगह जेफ्री वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है।
हेरथ ने भारत के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि उन्हें ज्यादा ओवर नहीं मिले थे। हेरथ श्रीलंकाई टीम के अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में मुरली विजय को आउट किया था। वहीं इससे पहले पहला टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में इनकी अहम भूमिका रही थी। पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला गया था, जिसमें हेरथ ने 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
हेरथ की जगह टीम में शामिल हुए लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अभी महज 11 वन-डे और 7 टी20 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है। उनके अलावा श्रीलंका के पास चायनामैन गेंदबाज लक्षण संदाकन भी एक विकल्प के रूप में मौजूद हैं। तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 2 दिसम्बर से शुरू होगा।
तीसरे टेस्ट मैच में के लिए श्रीलंका की संभावित टीम :
दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुनारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, लहिरू थिरिमाने, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, लहिरू गमागे, लक्षण संदाकन, विश्वा फर्नांडो, दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला, रोशन सिल्वा और जेफ्री वांडरसे।