फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने अभी हाल ही में हिंदुस्तान में अपने कई बजट Smart Phone लॉन्च किए थे। अब समाचार आ रही है कि कंपनी का बहुचर्चित Smart Phone Nokia 2 जल्द ही इंडियन मार्केट में दस्तक देने वाला है। कुछ दिनों पहले जब नोकिया ने अपने इस नए Smart Phone के बारे माँ बताया था तब इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया था। हालांकि अब Nokia 2 की मूल्य से राज हट गया है व ये फोन 6,299 रुपये में 24 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ये फोन तीन कलर वैरिएंट- प्यूटर ब्लैक, प्यूटर व्हाइट व कॉपर ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दे कि इस Smart Phone के साथ रिलायंस जियो कस्टमर्स को 45GB ज्यादा डेटा जैसा ऑफर मुहैया करा रहा है ।
इसके लिए कस्टमर्स को हर महीने 309 या इससे अखिक का रिचार्ज कराना होगा । वहीँ अगर हम बात करें Nokia 2 के स्पेसिफिकेशन्स की तो इस फोन में 5-इंच LTPS HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले आता है । इसमें 1.3GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर प्रयोग गया है । नोकिया 2 में 1GB रैम व 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है ।
इस Smart Phone में एंड्रायड 7.1 नूगट दिया गया है । जो कि ओरियो अपडेट के साथ आता है । वहीं इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है । इस फोन का सीधा मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Xiaomi Redmi 4A व Moto C जैसे Smart Phone से होने वाला है ।