ग्वालियर: रेलवे यात्रियों द्वारा रेलवे की खानपान सेवा में लगातार गड़बड़ियां होना, ज्यादा पैसे वसूल करना, और खराब खाना देने को लेकर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। रेलवे की वाणिज्य विभाग की जांच टीम ने 4 ट्रेनों की पेंट्रीकार की चेकिंग की आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस ,समता एक्सप्रेस और अन्य गाड़ियों की चेकिंग के दौरान वाणिज्य विभाग की टीम को भारी गड़बड़ियां पेंट्रीकार मैं देखने को मिली।

समता एक्सप्रेस जब दिल्ली से रवाना हुई तभी यह टीम उस पर चढ़ गई। समता एक्सप्रेस में आगरा तक का सफर किया पेंट्रीकार में अमानक पानी की बोतलें मिली जिन्हें जप्त कराया गया दिल्ली से ग्वालियर आ रही एपी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में की चेकिंग की गई उसमें बदबूदार पनीर मिला उसी पनीर से सब्जी बनाई जा रही थी मंगला एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में भी भारी गंदगी मिली थी जिस पर जांच अधिकारियों ने कार्यवाही की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version