रांची : झारखंड की राजधानी में खेलगांव के निकट स्थित दीपाटोली बाजार में शनिवार को फायरिंग कर बदमाशों ने दहशत फैला दी. अज्ञात अपराधियों की गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. इन्हें तत्काल मेडिका अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, इनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने खेलगांव चौक के पास स्थित दीपाटोली के एक बाजार में दो युवकों को गोली मार दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने कम से कम छह से आठ राउंड गोली चलायी. इसमें दो युवक घायल हो गये.
इनकी पहचान मनोज गोप और बसंत कुमार के रूप में की गयी है.स्थानीय लोगों ने इन्हें तत्काल बरियातू स्थित मेडिका अस्पताल पहुंचा. इनमें से एक, जिसका नाम मनोज गोप है. वह दीपाटोली के ही रहने वाले हैं. ओरमांझी में उनकी गैस एजेंसी है. उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरे युवक की पहचान बसंत कुमार के रूप में हुई है.
वह राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती है. बसंत कुमार बांधगाड़ी का रहने वाला है. उसे रिम्स के ईमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. थाना को गोलीबारी की सूचना दी गयी, तो पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने कहा है कि नाकेबंदी कर दी गयी है. गोलीबारी करने वाले अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.