अलप्पुझा : केरल के अलप्पुझा जिले की रहने वाली कार्तियानी अम्मा ने पिछले दिनों 96 वर्ष की उम्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘अक्षरलक्षम’ साक्षरता मिशन की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर इतिहास रच दिया था। बुधवार को दिवाली के मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने उन्हें घर जाकर लैपटॉप देकर सम्मानित किया। बता दें कि परीक्षा में टॉप करने के बाद अम्मा ने कंप्यूटर सीखने की इच्छा जाहिर की थी। बता दें कि अम्मा इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाली सबसे बुजुर्ग महिला थीं। इस परीक्षा में लगभग 43 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस मिशन में लेखन, पाठन और गणित के कौशल को मापा जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version