योंदेः पश्चिमी कैमरून में सोमवार सुबह बमेंदा शहर स्थित एक स्कूल से प्रिंसिपल समेत 80 बच्चों को अगवा कर लिया गया। फिलहाल, किसी भी अलगाववादी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति पॉल बिया की सरकार के विरोध में अलगाववादियों ने कर्फ्यू लगा रखा है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान स्कूलों को भी बंद रखने की धमकी दी थी, लेकिन सोमवार को यह स्कूल खुला रहा।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, सभी बच्चों को जंगल की ओर ले जाया गया है। वहीं, सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बच्चों को खोजने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल, कोई सफलता हाथ नहीं लगी। कैमरून में अलगाववादियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर सरकार ने सख्ती दिखाई थी, जिसके बाद 2017 से हिंसक आंदोलन होने लगे। ऐसे में, काफी लोग बमेंदा समेत अन्य इलाकों को छोड़कर फ्रांस के शांतिपूर्ण इलाकों में चले गए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version