हैदराबाद : तेलंगाना में राजनीतिक संघर्ष में TRS नेता नारायण रेड्डी की कथित तौर पर पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना विकराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव की है। टीआरएस नेता का शव मंगलवार सुबह बरामद हुआ। खबर मिलते ही रेड्डी के समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी। दोनों कार्यकर्ताओं की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि रविवार को नारायण ग्रुप और उनके प्रतिद्वंद्वी समूह के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद संघर्ष में क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता की हत्या कर दी गई। अभी केस भी रजिस्टर नहीं किया गया है। गांव में तनाव बढ़ता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।