लॉस एंजिल्सः अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या 84 हो गई। स्थानीय मीडिया ने कैलिफोर्निया वन एवं अग्नि संरक्षण विभाग के हवाले से बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है।विभाग के मुताबिक सर्वाधिक मौतें उत्तरी कैलिफोर्निया के बुटे काउंटी में हुई हैं। आग के कारण लापता लोगों की संख्या मंगलवार शाम 870 रह गई जबकि रविवार तक यह संख्या 1202 थी। गत आठ नवंबर को लगी इस आग के कारण भारी तबाही मची है और बड़ी संख्या में मकान, इमारतें और वाणिज्यिक भवन जल गए हैं। इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे जानलेवा आग माना जा रहा है।
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से अब तक 84 की मौत
Previous Article14 महीने के पाकिस्तानी बच्चे को मिली धड़कन
Next Article पाक के प्रमुख शहरों में मोबाइल सेवाएं ठप्प
Related Posts
Add A Comment