कोडरमा। चंदवारा थाना क्षेत्र के रांची पटना मुख्य मार्ग उरवां बाबा होटल के सामने रविवार को एक ट्रक और स्कॉर्पियो में जाेरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार जाने के दौरान हुआ हादसा
घायलों की पहचान मो. इयामिन(61) और उनकी पत्नी जहीदा खातुन (55) के रूप में की गई। दोनों ही बाेकारो थर्मल से सिवान (बिहार) बहरीया गांव जा रहे थे। मो. इयामिन इसी साल सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए हैं। स्कॉर्पियो जैसे ही उरवां बाबा होटल के पास पहुंची, सामने ट्रक आ गया और जोरदार टक्कर हो गई।
ड्राइवर ट्रक छोड़ हुआ फरार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़ भाग निकला। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।