पाकुड़। डीडीसी की गाड़ी से बाइक सवार के टक्कर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार सुबह तलवा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया। मौके पर डीडीसी सहित डीसी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। इससे पहले आक्रोशितों ने शनिवार रात को भी सड़क जाम रखा था। पाकुड़िया में एक बैठक से लौट रहे डीडीसी की गाड़ी ने तलवा गांव के समीप एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी और काफी दूर तक बाइक सवार गाड़ी के साथ ही घिसटता गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उस वक्त डीडीसी रामनिवास यादव खुद गाड़ी में बैठे थे।
लोगों का आरोप- इलाज के लिए ले जाना तो दूर, डीडीसी की गाड़ी रुकी भी नहीं
प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि टक्कर के बाद घायल बाइक सवार को इलाज के लिए ले जाना तो दूर, डीडीसी की गाड़ी रुकी भी नहीं। बाइक सवार लखींद्र टुडू के सिर में गंभीर चोट लगी है। भास्कर ने जब इस विषय में डीडीसी रामनिवास यादव से बात की तो वे बोले- दुर्घटना ड्राइवर से हुई, मुझे तो पता भी नहीं चला।
घायल बयान देने की स्थिति में नहीं, मामला दर्ज नहीं
डीडीसी रामनिवास यादव पाकुड़िया प्रखंड में पंचायत सचिव व अभियंताओं के साथ बैठक कर लौट रहे थे। रास्ते में तलवा के समीप विपरीत दिशा से लखींद्र टुडू बाइक से आ रहा था जो डीडीसी की गाड़ी की चपेट में आ गया। लखींद्र के सिर में गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने लखींद्र को पाकुड़िया स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बंगाल रेफर कर दिया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने तलवा के समीप मुख्य सड़क जाम कर दिया। पाकुड़िया थाना प्रभारी धनपती लोहरा ने बताया कि घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है, जिसके कारण मामला दर्ज नहीं हो सका है।
सांसद बोले-अमानवीय कृत्य
घायल लखींद्र टुडू को देखने पहुंचे स्थानीय सांसद विजय हांसदा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मानवता के नाते घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहिए, परंतु अधिकारी बेलगाम हो गए हैं।