रांची। रिम्स में भर्ती लालू यादव से तेजप्रताप ने शनिवार को मुलाकात की। तेजप्रताप ने कहा कि ऐश्वर्या के बंधन में बंध कर नहीं रह सकता हूं। घुटन में अब नहीं जी सकता हूं। अब बहुत आगे बढ़ गये हैं। पीछे लौटना मुश्किल है। तलाक की जो याचिका दायर की है, उसमें कहा है कि उनकी पत्नी उन्हें प्रताड़ित करती है। साथ ही वह हाइ-सोसाइटी की लड़की है, इसलिए मेल नहीं खा रहा है। इधर, शाम को तेजप्रताप की तबीयत बिगड़ गयी। डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया।
ने के कारण तेजप्रताप शनिवार को पटना नहीं लौट सके।