रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कैलाशपति मिश्र झारखंड भाजपा के आधार स्तंभ रहे। ऐसे महापुरुषों के परिश्रम और प्रयास का ही परिणाम है कि पार्टी आज जनजन में लोकप्रिय है। सीएम ने शनिवार को स्व कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ये बातें कहीं। सीएम ने एचइसी गेट के समीप स्व मिश्र के लिए निर्धारित प्रतिमा स्थल चबूतरा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैलाशपति मिश्र ने जनसंघ काल से ही झारखंड क्षेत्र में पार्टी के जनाधार को बढ़ाया। सेवा के नाम पर वनवासी समाज को उनकी संस्कृति से काटनेवालों को करारा जबाव भी दिया। सीएम ने कहा कि ऐसे महापुरुषों से सदैव प्रेरित होते रहेंगे। श्रद्धांजलि देनेवालों में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, सीमा शर्मा, सुबोध सिंह गुड्डू, संजय जयसवाल शामिल थे।