अमृतसर : अमृतसर में एक धार्मिक डेरे (निरंकारी भवन) पर हुए ग्रेनेड अटैक के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। घटना से हिले राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। आतंकी हमला मानी जा रही घटना को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल सोमवार को बैठक करेंगे। इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि हमलावरों के सुराग देने वालों को सरकार 50 लाख रुपये इनाम देगी।