नई दिल्ली : पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास मौके वहां गए पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि सिद्धू की ‘राफेल टिप्पणी’ कांग्रेस के चरित्र को दिखाती थी। दरअसल सिद्धू ने एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘मेरी झप्पी एक सेकंड की थी। मेरी झप्पी राफेल डील नहीं है।’ सिद्धू के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी ने कहा, ‘पागलपन संक्रमण है। सिद्धू राहुल गांधी के राफेल खरीद के झूठ को पाकिस्तान लेकर गए हैं। उन्हों वहां सहयोगी मिल गया है।’

इसके अलावा बीजेपी ने कहा, ‘कांग्रेस ने सिद्धू के जरिए अपने राफेल अभियान को पाकिस्तान भेजा है। सिद्धू ने वहां भारत सरकार के खिलाफ व्यंग्यात्मक टिप्पणी की और पाकिस्तान के पीएम को फरिश्ता बताया।’

बीजेपी का ट्वीट नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटे बाद आया है। सिद्धू वहां करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए हैं। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘पाक आर्मी चीफ के साथ मेरी झप्पी मुश्किल से एक सेकंड की थी। वह कोई राफेल डील नहीं थी।’

सिद्धू के पाकिस्तान जाने के फैसले की जहां विपक्ष आलोचना कर रहा है, वहीं उनकी खुद की पार्टी के कुछ लोग दबे सुर में उनके पाक जाने को ठीक नहीं मान रहे हैं। सिद्धू का कहना है कि यह उनकी पाक आर्मी चीफ को झप्पी का नतीजा है कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के लिए काम करने के लिए तैयार हो गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version