धनबाद। चिरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित किरकुंडा क्षेत्र में एक युवक ने रेलवे पुल से कूद कर अपनी जान दे दी। शनिवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया। युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने अपनी मां और नानी से माफी मांगते हुए लिखा है कि वो लायक ना बन सका।
दोनों पैर टूट गए
मौके पर निरसा एसडीपीओ पहुंचे और सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। नोट में युवक ने अपने भाई सिटू को यह सलाह दी है कि उसके जैसा ना बने और लायक बेटा बनकर परिवार की देख रेख अच्छे से करे। युवक ने शर्ट व काले रंग का ट्राउजर पहने रखा था। रेलवे पुल से कूदने की वजह से युवक के दोनों पैर टूट गए। साथ ही मुंह, नाक और कान से खून बह रहा था।
Previous Articleआपदाः झारखंड के 18 जिलों के 129 प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित होंगे
Next Article बुजुर्गों की कांग्रेस कैसे संभालेगी युवा झारखंड को
Related Posts
Add A Comment