धनबाद। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बीएन सिंह माफिया के इशारे पर राजनीति न करें। उद्योगपति हैं तो व्यवसाय करें, राजनीति न करें। ढुल्लू महतो ने कहा कि वे जनता की ताकत पर राजनीति करते हैं, किसी के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। उन्हें जानकारी भी नहीं कि किसने कहां का क्या रेट बढ़ाया या घटाया, लेकिन मजदूरों का शोषण होगा और मजदूर उनके पास आयेगे, तो उनकी सुनवाई जरूर होगी। बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू ने उनके खिलाफ आरोप लगानेवाले इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन पर माफिया के इशारे पर काम करने का आरोप मढ़ा है। परिसदन में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि साजिशन उनके खिलाफ चौतरफा हमले किये जा रहे हैं। हालांकि इस बार उन्होंने साजिश करनेवाले का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि वे इन हमलों से घबराने वाले नहीं हैं।
अपने ऊपर लगे आरोपों पर भरपूर प्रत्यारोप लगाते हुए ढुल्लू महतो ने कहा कि वे भी कानून जानते हैं। विधायक रहते कानून बनाते हैं, तो उसका पालन भी करना जानते हैं। वे सभी काम कानून के दायरे में ही रहकर करेंगे। ढुल्लू ने एसोसिएशन के सामने चार चुनौतियां भी पेश की। कहा-उन्होंने कब किस उद्योगपति से रंगदारी मांगी इसका प्रमाण दें। लोडिंग का रेट बढ़ाने की बात उनके द्वारा कब किससे की गयी यह साबित करें। अब तक वे लोडिंग का पैसा मजदूरों को देते रहे हैं या रंगदारों को यह घोषित करें। कितना कोयला उद्योगपति उठाते हैं और कितने का डिस्पैच होता है यह साफ करें।
ढुल्लू ने इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष बीएन सिंह को रंगदारी का आरोप लगाने के खिलाफ लीगल नोटिस भी भेजने की जानकारी दी। कहा कि यदि वे सात दिन में जवाब नहीं देते कि कब उन्होंने किससे रंगदारी मांगा है, तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जायेगा। कहा कि बीसीसीएल लिंकेज कोयला बिकने के भरोसे नहीं है। हार्डकोक भट्ठा वालों के कोयला नहीं उठाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उनका भट्ठा कैसे चलेगा यह सोचें। 90 प्रतिशत भट्ठा कोयला चोरी से चल रहा है। मजदूरों से कोयला चोरी यही लोग करवाते हैं। भू-धंसान इन्हीं लोगों की वजह से हो रहा है।
मैनेजर राय से बड़ा कोयला चोर कौन?
विधायक ढुल्लू ने कहा कि मैनेजर राय से बड़ा कोयला चोर कौन है धनबाद में। कौन नहीं जानता कि मैनेजर राय का धंधा कोयला चुराना और बेचना ही है। उस मैनेजर राय को बगल में बैठाकर शराफत का ढिंढोरा पीट रहे हैं बीएन सिंह। मुझे माफिया बता रहे हैं। सबसे बड़ा माफिया वही हैं। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बीएन सिंह सबसे बड़ा सिंडिकेट चलाते हैं। चोरी का कोयला पर भट्ठा चलाते हैं और उसका सप्लाई भी करते हैं। दो हजार, चार हजार रुपये टन कोयला खरीदकर 10 हजार रुपये टन कोयला बाहर बेचते हैं। यह सब अब नहीं चलने दिया जायेगा।
कोयला चुराने के लिए नहीं मोमेंटो झारखंड
विधायक ढुल्लू ने कहा कि मोमेंटो झारखंड कोयला चुराने के लिए नहीं है। पहले ये लोग खुलकर कोयला चोरी का धंधा करते थे। भट्ठा तो दिखाने के लिए है। उसी की आड़ में चोरी का धंधा करते थे। रघुवर सरकार ने इस पर लगाम लगायी, तो अब मोमेंटो झारखंड को बदनाम कर रहे हैं। विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि पीएमओ एवं सीएमओ को ट्विटर पर मैसेज कर दबाव बनाने की रणनीति काम न आयेगी। अब गरीब का बच्चा भी पढ़ लिख रहा है। हमारे बच्चे भी ट्विटर हैंडल करना जानते हैं। धमकी न दें। हम हर सवाल का जवाब देंगे और देखेंगे कि कौन कोयला उठने देता है।
लठैत और पहलवानी अब नहीं चलनेवाला
बाघमारा विधायक ढुल्लू ने आरोप लगाया कि बीएन सिंह एवं भट्ठा मालिक एक समय पहलवानों को रख कर मजदूरों से जबरन कोयला निकलवाते थे और भट्ठा चलाते थे। वहीं दौर लाना चाहते हैं। लेकिन भुलावे में न रहें। मजदूर जाग गये हैं। वह दौर अब नहीं आयेगा। लठैत वाली सोच रखें हैं तो यह उनकी भूल है।
ढुल्लू विधानसभा में उठायेंगे मामला
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि वे व्यापक पैमाने पर हो रही कोयला चोरी का मामला विधानसभा में उठायेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकांश हार्डकोक भट्ठा चोरी का कोयला से चलता है। आरओएम की जगह स्टीम कोयला उठाते हैं। उसे बाहर भी बेचते हैं। हम जांच करवायेंगे कि कितना वे कोयला उठाते हैं और कितना हार्डकोक डिस्पैच करते हैं।
उन्होंने कहा कि हार्डकोक मालिक कितना कोयला उठाते हैं और कितना डिस्पैच करते हैं इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए। ढुल्लू महतो से कब उनकी बात हुई और कब रंगदारी मांगा इसका प्रमाण दें। ढुल्लू ने कहा कि बीएन सिंह और उनका सिंडिकेट जिसे चुनाव जिताने के लिए रायफल-बंदूक देते हैं उसे डराएं। हम उनकी बदौलत चुनाव नहीं लड़ते। उनकी धमकी से डरने वाले नहीं हैं।
अब राज सिन्हा के खिलाफ खोला मोर्चा
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय के बाद अब धनबाद विधायक राज सिन्हा के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने धनसार कोलियरी से लोडिंग बंद होने के सवाल पर कहा कि वहां छह महीने से राज सिन्हा ने लोडिंग रुकवा रखी है। एसोसिएशन में हिम्मत है, तो राज सिन्हा के बारे में खुलकर क्यों नहीं बोलते।
उन्होंने कहा कि यदि धनसार के मजदूर उनसे संपर्क करें तो वे दो मिनट में वहां से लोडिंग शुरू करवा देंगे। किसी की रंगदारी नहीं चलने देंगे। विधायक ने कहा कि धनसार में लोडिंग बंद होने से वहां के सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। यह सरासर अन्याय है। हालांकि उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि वे धनसार में अपने यूनियन का वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कुछ मजदूरों के बुलाने पर गये थे। वहां फिलहाल उनका यूनियन नहीं। लेकिन मजदूरों ने बुलाया तो उन्हें कोई रोक भी नहीं सकता।
समस्या है, तो बात करें: विधायक ढुल्लू
विधायक ढुल्लू ने नसीहत भी दी कि उद्योगपतियों को शिकायत है, तो उनसे बात करें। दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान करवा देंगे। अन्यथा मजदूरों को उचित रेट दिये बगैर कोयला नहीं उठेगा। मजदूर उनकी धमकी से मानने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि चेक या डिजिटल पेमेंट के पक्षधर हम भी हैं। हिम्मत है, तो उद्योगपति करें चेक से पेमेंट। पता चल जायेगा वे कितने मजदूर हितैषी हैं। कितना पैसा देते हैं। ये लोग 200 रुपये में मजदूरों से 12 घंटे ड्यूटी कराते हैं। बोनस नहीं देते। उनका शोषण करते हैं। हम इसी के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो हमें बदनाम कर रहे। बाघमारा में मजदूरों को कितना पैसा हम दिलाते हैं और बाहर कितना मिलता है यह भी साफ हो जायेगा।