देवघर। झारखंड के बाबानगरी देवघर मे मोबाईल की दुकान में पिछले दिनों हुए लूटकांड का खुलासा करने का दावा देवघर पुलिस ने किया था। पुलिस ने दुकान में लूटकांड का खुलासा करते दो आरोपियों को धर दबोचा है। इनके पास से लूटे हुए मोबाइल और खाली कारतूस की मैगजीन बरामद की गयी हैं।
पकड़े गये आरोपियों की पहचान मुस्तकीम अंसारी और अमरेंद्र के रूप मे की गयीहै। हालाकि पुलिस की माने तो लूट में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। संभावना ये भी जताई जा रही है कि इन आरोपियों का अन्य अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने में भी हाथ रहा होगा। बता दें कि पकड़े गये आरोपियों ने नगर थाना इलाके बजरंगी चौक स्थित एक मोबाइल की दुकान में 23 नवंबर की शाम घुसकर लूट-पाट की थी।
नगर थाना निरीक्षक विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता कर लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मोबाइल की दुकान में लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया। दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस अंदेशा लगा रही है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद लूटपाट के कई और खुलासे हो सकते हैं, साथ ही बताया कि दोनों आरोपी देवघर में कोचिंग करने के नाम पर लॉजो मे रहते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।